लखनऊ में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पीडी टंडन अवार्ड काफी सम्मानित अवार्ड है. लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
पीडी टंडन फाउनडेंशन ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस वर्ष शिल्पी सेन को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया केटेगरी में शिल्पी सेन तथा सौरभ शर्मा को डिजिटल मीडिया कैटेगरी के लिए अवार्ड दिया गया है. इन्हें 21 हजार रूपये का चेक और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
प्रिंट मीडिया के लिए दैनिक जागरण की रामांशी मिश्रा को टाइम्स ऑफ इंडिया की युसरा हुसैन को संयुक्त रूप से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इन्हें 11 हजार रुपये का चेक और मोमेंटो दिये गये.
अवार्ड के लिए चयनकर्ताओं की टीम में सीनियर जर्नलिस्ट सुनीता ऐरन, रतन मणि लाल
शरत प्रधान, गोंविद पंत राजू और रूचि कुमार शामिल रहे. इस मौके पर अध्यक्ष आरके टंडन और चित्रा मलिक भी मौजूद रहे.