राजधानी के इंडियन हैबिटेट सेंटर में जुटेंगे मीडिया जगत की हस्तियां
नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबीटेट सेंटर में मीडिया रंबल 2022 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 14 तथा 15 अक्टूबर को किया जायेगा. मीडिया रंबल 2022 के आयोजन के दौरान मीडिया जगत के कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी. 14 अक्टूबर को दस बजे कार्यक्रम का उद्धाटन किया जायेगा. कार्यक्रम इंडियन हैबिटेट सेंटर के स्टेइन ऑडिटोरियम में होगा.
कार्यक्रम को सबसे पहले अभिनंदन शेखरी तथा वसुंधरा द्वारा संबोधित किया जायेगा. इस दौरान कास्ट डाइवर्सिटी इन न्यूज मीडिया विषय पर प्रीजेंटेशन प्रस्तूत किया जायेगा. प्रिजेंटेशन के माध्यम से भारतीय न्यूजरूम में हाशिये पर रहने वाले जाति समूह की मौजूदगी पर ऑक्सफैम इंडिया की मदद से जानकारी साझा की जायेगी. वहीं मीडिया की विविधता:बहुरंगी देश का इकरंगी मीडिया विषय पर बातचीत होगी.
सेशन को राजू केंद्रे, अमिताभ बेहर, सुप्रिया शर्मा तथा अतुल चौरसिया जैसे पत्रकार संबोधित करेंगे. इस दौरान मीडिया में सभी के प्रतिनिधित्व पर बातचीत होगी. मीडिया भारत के न्यूजरूम में इसका घोर अभाव है. यह अभाव खबरों की गुणवत्ता, इसकी परतों और जटिलताओं पर विपरीत असर डालता है. कार्यक्रम के मॉडरेडर मीना कोतवाल होंगी.
15 अक्टूबर को रिपोर्ट ऑन जेंडर रिप्रिजेंटेशन इन न्यूज मीडिया पर रिपोर्ट प्रस्तूत किया जायेगा. इसके बाद जेंडर इन न्यूजरूम विषय पर चर्चा होगी. इसमें मुख्य वक्ता गीता पांडे, रागामलिका कार्तिकेयन और सलीमा शिवाजी होंगे. तथा मेराज डी लोन सेशन के मॉडरेटर होंगे.
इसके बाद हू टेल्स अवर स्टोरिज पर बातचीत होगी. इसके मॉडरेटर आकाश बनर्जी होंगे. मुख्य वक्ता सुचित्रा त्यागी, सोमनाथ वाघमारे, अनिमेष आनंद बारदोलोई, जेरी पिंटो, अवानी डियास होंगे.
माना जा रहा है कि यह साउथ एशिया का सबसे बड़ा न्यूज मीडिया फोरम है. इसमें मीडिया जगत से और चेहरे शामिल होंगे.
https://www.themediarumble.com/ पर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.