सूचना—प्रसारण मंत्री ने 59वीं एबीयू महासभा को किया संबोधित
नई दिल्ली में 25 नवंबर से आयोजित 59वीं एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन जनरल असेंबली आज समाप्त हो जायेगा. प्रसार भारती इस महासभा की मेजबानी कर रहा है. इस सम्मेलन के दौरान कई देशों के मीडिया क्षेत्र के लोग और अपने देशों की सरकार की ओर से प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. मंगलवार को मीटिंग्स को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भूंकप, आग और आतंकवादी हमलों में मीडिया जिम्मेदारी के साथ रिपोर्टिंग करें.
अनुराग ठाकुर मंगलवार को इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने आकाशवाणी और दूरदर्शन के बारे में कहा कि इनकी प्रसारण सेवाएं वर्षों से भरोसा जीतने में सफल हुए हैं. ये सार्वजनिक सेवाएं प्रमाणिकता के आधार पर रिपोर्टिंग करते हैं.
59वें एबीयू महासभा और एसोसिएटेड मीटिंग्स 2022 का विषय सर्विंग द पीपुल: मीडियाज़ रोल इन टाइम्स आफ क्रासिस यानि लोगों की सेवा: संकट के समय में मीडिया की भूमिका है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मीडिया को खबरों की संवेदनशीलता रखनी जरूरी है.
सही खबरें लोगों तक पहुंचे, इसे देखना मीडिया की जिम्मेदारी है. साथ ही मीडिया को फर्जी खबरों के प्रति सचेत रहने की नसीहत दी और कहा कि खबरें तथ्यों की पूरी जांच के बाद ही लोगों के समक्ष पेश की जानी चाहिए. अपने संबोधन में कहा कि कोविड के दौरान मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही. मीडिया ने लोगों को बाहरी दुनिया के साथ जोड़ने का काम किया. प्रसार भारती ने अपने 100 कर्मचारियों को खोने के बाद भी रिपोर्टिंग जारी रखा. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने मीडिया की चुनौतियों पर भी चर्चा की.