Homeमीडिया मगजमारीजी मीडिया समूह के दस चैनलों के सामने भारी आफत

जी मीडिया समूह के दस चैनलों के सामने भारी आफत

सूचना मंत्रालय ने लगाया दोहरा लाभ लेने का आरोप

केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जी मीडिया समूह को एक बड़ा झटका दिया है. अब जी मीडिया समूह के दस चैनलों के सामने आफत आ खड़ी हुई है. जीसैट 15 सैटेलाइट के केयू बैंड पर जी मडिया के दस चैनलों की डिश टीवी टेलीपोर्ट के जरिये अपलिंकिंग के परमिशन को रद्द कर दिया है. इनमें जी हिंदुस्तान, जी राजस्थान, जी पंजाब हरियाणा हिमाचल, जी बिहार झारखंड,  जी मध्यप्रदेष छत्तीसगढ़, जी उत्तराखंड, जी सलाम, जी 24 कलक, जी 24 तास, जी दिल्ली एनसीआर हरियाणा शामिल है.

सरकार ने जी मीडिया समूह पर आरोप लगाया है कि मीडिया समूह दोहरा लाभ प्राप्त कर रहा है. ये सभी चैनल डीडी फ्री डिश पर भी हैं. जबकि नियामकों के अनुसार किसी एक बैंड पर ही रहना होगा. ऐसा माना जा रहा है कि राज्यसभा सीट हारने के बाद सुभाश चंद्रा जो जी मीडिया समूह के प्रमुख हैं, ने बागी तेवर अपनाये और सरकार के विरोध में खड़ी दिख रही है. लेकिन सरकार ने नियामकों का हवाला देते हुए कहा कि जी मीडिया के खिलाफ एक्शन लेना जरूरी है. जी मीडिया समूह को इन दस चैनलों के हटने से टीआरपी पर बड़ा असर आयेगा. 

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here