दिल्ली के ब्यूरो कार्यालय में होगी नियुक्ति, खबरों की रखते हों समझ
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान में काम करने का एक महत्वपूर्ण सपना होता है. विदेश की कई मीडिया संस्थान भारत में काम कर रही हैं. खबरों के एकत्रीकरण और उनके प्रोसेसिंग के बाद विदेशी मीडिया इनका प्रसारण करती हैं. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बीबीसी और डायचे वेले, अलजजीरा प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में शुमार होते हैं. इन मीडिया संस्थानों में समय समय पर नियुक्तियां की जाती हैं.
ऐसे में बीबीसी पत्रकारों को अपने साथ काम करने का एक बेहतरीन मौका दे रहा है. बीबीसी को मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट की जरूरत है. वे दिल्ली स्थित बीबीसी के ब्यूरो कार्यालय के लिए काम करना होगा. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस एक अंतरराष्ट्रीय मल्टीमीडिया ब्रॉडकास्टर है और यह भारत में हिंदी में खबरें प्रसारित करता है. इसका डिजिटल प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध है. वेबसाइट और पॉडकास्ट के अलावा बीबीसी की खबरें यूट्यूब पर भी उपलब्ध होती हैं.
बीबीसी में काम करने के लिए पत्रकारों से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें वेबसाइट, टीवी और सोशल मीडिया के साथ पॉडकास्ट की न्यूनतम जानकारी अवश्य हो. खबरों को संपादित करने की कला आती हो. खबरों को लेकर निष्पक्ष हों तथा स्टोरी आइडियाज क्रिएट कर सकते हों. अंग्रेजी और हिंदी भाषा पर अच्छा कमांड रखते हों. प्रोडक्शन तकनीक की जानकारी हो. बीबीसी में काम करने के इच्छुक उम्मीवारों से यह उम्मीद की जाती हैं कि एक पत्रकार के रूप में उन्हें करेंट अफेयर्स की जानकारी रखते हों तथा उसे हिंदी में प्रसारण करने योग्य कंटेंट लिख सकते हों. खबर लेखन की शैली में सटीकता, स्पष्टता जरूर होनी चाहिए.
बीबीसी हिंदी सेवा के लिए आवेदन इस लिंक https://careerssearch.bbc.co.uk/jobs/job/Journalist-BBC-Hindi/64676 से किया जा सकता है. यहां नियुक्ति के संबंध में आवश्यक जानकारी मौजूद हैं.