मुंबई प्रेस क्लब ने 12 श्रेणियों में प्रविष्टियों के लिए आवेदन मांगा
मुंबई प्रेस क्लब ने नेशनल रेड इंक अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म 2022 के लिए आवेदन मांगा है. प्रेस क्लब ने एक से 12 श्रेणियों के लिए अवार्ड की घोषणा की है. वर्ष 2021 में प्रकाशित आलेख, स्टोरी तथा टेलीविजन स्टोरी तथा फोटोग्राफ जो प्रिंट या डिजिटल माध्यम में प्रकाशित हुए हों, इन श्रेणियों के लिए आमंत्रित किया है.
इन 12 श्रेणियां में बिजनेस & इकोनॉमी, अपराध, पर्यावरण, हेल्थ, मानवाधिकार, लाइफस्टाइल & एंटरटेनमेंट, पॉलिटिक्स, साइंस & इनोवेशन, खेलकूद, महिला सशक्तिकरण तथा लैंगिक समानता, कला तथा फोटोग्राफी शामिल हैं. .जूरी इन श्रेणियों में प्रकाशित आलेख का चयन अवार्ड के लिए करेगी.
सभी श्रेणियों के लिए एक लाख पुरस्कार, ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. ध्यान रहे कि
इंट्री के लिए आमंत्रित आलेख 2021 में प्रकाशित हुए हों. आवेदन एक साथ तीन एंट्री में हिस्सा ले सकते हैं. सभी प्रविष्टियों के लिए संपादक अथवा मीडिया संस्थान के प्रमुख द्वारा सहमति प्राप्त होनी चाहिए. वे प्रविष्टियां जो इंगलिश , हिंदी या मराठी में नहीं है, इसके लिए आवेदक कंटेंट का इंग्लिश ट्रांसलेशन अवश्य भेजें. सभी आलेख आरएनआई रजिस्टर्ड अखबारों, मैगजीन या पोर्टल अथवा टीवी पर प्रकाशित हुए हों.
अवार्ड जीतने वाले पत्रकार यदि मुंबई से बाहर के निवासी हैं तो उनके आने जाने तथा रहने का खर्च मुंबई प्रेस क्लब वहन करेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 है. इस लिंक https://forms.gle/6n2iAaxVuqAw5TyD6 पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए redinkawards@pressclubmumbai.com पर मेल करें. साथ ही वेबसाइट www.mumbaipressclub.com पर आपको और अधिक जानकारी मिल सकती है. इसके अलावा @mumbaipressclub पर फेसबुक तथा टवीटर पर फाॅलो कर सकते हैं.