महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर इंक अटैक मामले में के पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस द्वारा न्यूज 18 के एक पत्रकार को हिरासत में लिये जाने की मुंबई प्रेस क्लब ने कड़ी आलोचना की है. पुण के पिपरी चिचवाड़ के पत्रकार गोविंद वाकाडे के पुलिस हिरासत में लिये जाने की खबर के बाद प्रेस क्लब द्वारा बयान जारी किया गया.
गोविंद वाकाडे नेटवर्क 18 के आइबीएन लोकमत चैनल के लिए काम करते हैं. उन्हें महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा इंक अटैक मामले में हिरासत में लिया गया है. मुंबई प्रेस क्लब द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कुछ समय पूर्व पुणे के पास महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल के एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस पूरे कार्यक्रम को पाटिल अपने मीडिया संस्थान के लिए कवर करने गये थे.
इस बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब आंबेडकर पर टिप्पणी करने के मामले में शिक्षा मंत्री पर स्याही फेंकी. इसके बाद मंत्री ने मामले की बिना किसी जांच या सबूत के गोविंद वाकार्ड पर विरोध का हिस्सा होने का आरोप लगाया. साथ ही पुलिस से पत्रकार को हिरासत में लेने का आदेश दिया और उनके खिलाफ आरोप तय करने के लिए कहा.
प्रेस क्लब ने कहा है कि पत्रकार को डराने और परेशान करने के लिए पाटिल ने पुलिस का इस्तेमाल किया. पत्रकार सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे. कहा कि प्रेस क्लब किसी प्रकार के विरोध का समर्थन नहीं करता है लेकिन पत्रकार के साथ ऐसा होना निंदनीय है.
वाकाडे की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय पत्रकारों में गुस्सा है. इस घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों द्वारा मंत्री के आरोपों की निंदा भी की गयी है. वाकाडे के समर्थन में चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन में स्थानीय पत्रकार एकत्र होकर पत्रकार को छोड़ने के लिए कहा है. अन्यथा इसे लेकर आगे आंदोलन की बात कही है.