Homeमुख्य खबरनई दिल्ली में नेशनल कांफ्रेंस ऑन इंडियाज डिफेंस आर्किटेक्चर का आयोजन

नई दिल्ली में नेशनल कांफ्रेंस ऑन इंडियाज डिफेंस आर्किटेक्चर का आयोजन

27 सितंबर से 29 सितंबर तक भारतीय रक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने पर चर्चा

नई दिल्ली: भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है. देश की रक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में हो रहे प्रयासों पर चर्चा करने के लिए नेशनल कांफ्रेंस ऑन इंडियाज डिफेंस आर्किटेक्चर का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मेलन दिवंगत मेजर जनरल राज कृष्णन मल्होत्रा की याद में आयोजित किया जायेगा. तीन दिवसीय इस सम्मेलन का आयोजन 27 सितंबर से 29 सितंबर तक नई दिल्ली कॉपरनिकस मार्ग स्थित हरियाणा भवन में होगा. इस मौके पर देश  की रक्षा तंत्र से जुड़े कई भूतपूर्व और जानीमानी दिग्गज हस्तियां मौजूद होंगी. सम्मेलन का आयोजन ग्लोबल काउंटर टेररिज्म काउंसिल तथा नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया जा रहा है.  

तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन सम्मेलन को लेफ्टिनेंट जनरल सुरेश शर्मा द्वारा संबोधित किया जायेगा. इस दिन डीआरडीओ की डाॅ श्रीमती चंद्रिका कौशिक, डाॅ शेखर दत्त, डाॅ जेएम व्यास उपकुलपति नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी, मिशेल श्रॉफ सहित अन्य गणमान्य सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दूसरे दिन जेएनयूू  के रिटायर्ड उपकुलपति प्रोफेसर सुधीर सोपोरी  सहित डाॅ अरविंद कपूर,  लेफ्टिनेंट  जनरल विनोद भाटिया, एयर मार्शल अनिल चोपड़ा , डाॅ बीके दास, मेजर जनरल सुनीत मेहरोत्रा व अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे. सम्मेलन के अंतिम दिन एयर वाइस मार्शल एसके जैन, लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह, डॉ उपेंद्र कुमार सिंह, अनुराग बाजपाई, एयर वाइस मार्शल डॉ देवेश वास्ता सहित अन्य गणमान्य सेमिनार को संबोधित करेंगे.    

सम्मेलन में रक्षा मंत्रालय तथा भारतीय सेना के तीनों अंगों से जुड़े अपनी सेवा दे चुके उच्च पदाधिकारी मौजूद होंगे. इनमें रिटायर्ड आइएएस तथा रक्षा सचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल रह चुक डाॅ शेखर दत्त होंगे. इनके अलावा सम्मेलन में सेंटर फाॅर एयरपावर स्टीज के डायरेक्टर जनरल एयर मार्शल अनिल चोपड़ा, डीआरडीओ लाइफ साइंस के डायरेक्टर जनरल डाॅ उपेंद्र कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, भारतीय वायुसेना के एयर कमाडोर विक्रम गौड़, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुराग बाजपायी, भारतीय सेना से सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल सुरेश शर्मा, रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ में इलेक्ट्राॅनिक्स एंड काॅम्यूनिकेशन सिस्टम के डायरेक्टर जनरल डाॅ बीके दास, भारतीय वायुसेना के एवीएम देवेश वास्ता, रक्षा मंत्रालय के पूर्व डायरेक्टर जनरल डाॅ प्रवीण कुमार मिश्रा मौजूद रहेंगे.

कांफ्रेंस के मुख्य वक्ताओं में भारतीय वायुसेना के पूर्व चीफ ऑफ एयर स्टाफ आरकेएस भदौरिया होंगे. इनके अलावा मुख्य वक्ताओं में आर्मी वार काॅलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र प्रताप पांडे, भूतपूर्व वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा, होंगे.

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी सचिव मिशेल श्रॉफ द्वारा विशेष संबोधन होगा. वहीं रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल तथा उत्तराखंड के गवर्नर गुरमीत सिंह सहित भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर का विशेष संबोधन होगा.

इस सम्मेलन के दौरान रक्षा तंत्र से जुड़े कई अन्य उच्च अधिकारियों की भी उपस्थिति होगी. सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जायेगा. इन सत्रों में उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में रक्षा प्रणाली पर चर्चा होगी. विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता भारतीय सेना के भूतपूर्व वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल रविकांत शर्मा सहित भारतीय वायु सेना भूतपूर्व लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह, सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज के भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल एयर मार्शल अनिल चोपड़ा, रिटायर्ड एयर मार्शल कृष्णन कुमार नौहवार, भारतीय वायु सेना के सेंट्रल मिलिट्री ऑपरेशन से सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल लेफिटेंट जनरल विनोद भाटिया, डीआरडीओ के भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ सुदर्शन कुमार, डीआरडीओ के वैज्ञानिक डाॅ प्रवीण कुमार मेहता और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भूतपूर्व वाइस चांसलर तथा सीजीटीसी के सदस्य प्रोफेसर सुधीर सपोरी द्वारा की जायेगी.

कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 01120-4788620 या 9810875236, 9818426823, 9910754592 पर काॅल कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके अलावा ईमेल INFO@GCTCWORLD.ORGपर निबंधन करवा सकते हैं.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here