नई दिल्ली लोकेशन के लिए इन पदों पर अनुभवी लोगों की जरूरत
NDTV 24×7 English ने अपने न्यूजडेस्क के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ किया है. वैसे उम्मीदवार जो एनडीटीवी के साथ काम करना चाहते हैं अपना रेज्यूमे Talent@ndtv.com अथवा mediaemploymentbureau@gmail.com पर भेज सकते हैं. एनडीटीवी को सीनियर आउटपुट एडिटर, आउटपुट एडिटर और असिसटेंट आउटपुट एडिटर की जरूरत है.
सीनियर आउटपुट एडिटर के लिए छह से आठ साल के अनुभवी लोगों की जरूरत है. इस पद पर काम करते हुए मुख्य जिम्मेदारी कॉपी एडिट करने, फैक्ट चेक करने और खबरों को आसान भाषा में प्रस्तुत करने की होगी.
आउटपुट में कई प्रकार की जिम्मेदारी होगी. उनके जिम्मे प्राइम टाइम शोज़ या स्पेशल शोज़ बनाने संबंधी कार्य होंगे. वेबसाइट न्यूजडेस्क के साथ समन्वय बना कर काम करेंगे. ट्रांसलेशन, ग्राफिक्स, कैपशंस के लिए स्क्रीप्ट की जांच करेंगे. वीडियो तथा ग्राफिक्स के आधार पर रिपोर्ट बनाना, समाचार एजेंसी से जानकारी प्राप्त करना, न्यूज एडिटर तथा एंकर से तालमेल कर खबरों के चयन करने, असिसटेंट आउटपुट एडिटर को स्टोरी असाइनमेंट देने तथा सभी विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित करने आदि की जिम्मेदारी होगी.
एनडीटीवी इन पदों पर आवेदन करने वालों से यह उम्मीद करता है कि उम्मीदवार की भाषा पर अच्छी पकड़, टीम में समन्वय बनाये रखने की क्षमता, समसामायिक मामलों की जानकारी, संपादकीय निर्णय लेने की क्षमता हो.
इन अलावा एनडीटीवी को आउटपुट एडिटर की जरूरत है. आउटपुट एडिटर के लिए तीन से पांच साल के अनुभवी लोग आवेदन कर सकते हैं. आउटपुट एडिटर न्यूज एडिटर के साथ काम करेंगे. पीसीआर, इनपुट तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे.
वहीं असिस्टेंट आउटपुट एडिटर के लिए वेकैंसी निकाली गयी है. इस पद के लिए मान्यता प्राप्त अच्छे संस्थान से पत्रकारिता में पोस्टग्रेजुएट या डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि उनका बेहतर न्यूज सेंस हो.