अमेरिका की ब्रांड रिसर्च संस्था बर्कशायर मीडिया द्वारा मिला अवार्ड
एनडीटीवी को एशिया की सर्वश्रेष्ठ मीडिया कंपनी का पुरस्कार दिया गया है. वहीं एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुर्पणा सिंह को ‘मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया है. यह एशिया के सबसे प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट पुरस्कारों में से एक है.
एनडीटीवी को इस अवार्ड मिलने से यहां के मीडियाकर्मियों में काफी खुशी है. एनडीटीवी को यह अवार्ड उसके लीडरशिप, बिजनेस एथिक्स, और मार्केट शेयर एंड प्रभाव को देखते हुए दिया गया है.
यह अवार्ड यूएसए की ब्रांड और मार्केट रिसर्च से जुड़ी संस्था बर्कशायर मीडिया द्वारा दिया गया है. इस अवार्ड को एशिया में काफी सम्मान प्राप्त है.
संस्था का मानना है कि एनडीटीवी ने वर्ष 2022 का यह पुरस्कार जीता है. इस मीडिया संस्थान को उसके विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है. एनडीटीवी ने एशिया का सबसे अधिक भरोसेमंद मीडिया कंपनी का भी अवार्ड जीता है.
संस्था द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह पुरस्कार एनडीटीवी को उसके नवाचार और प्रतिष्ठा के लिए दिया गया है. यह समाचार चैनल के रूप में दर्शकों के भरोसे को बनाये रखता है.