पुलिस, प्रशासन, चिकित्सक व विभिन्न कार्यक्षेत्र के संबंध रखने वाले 45 लोगों को दिया गया है अवार्ड
एनडीटीवी के रत्नदीप चौधरी को जर्नलिस्ट एसोसिएशन फॉर असम अचीवर्स अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया है. एसोसिएशन ने कहा है कि कई सालों तक पूर्वोत्तर में पत्रकारिता और सामाजिक गतिविधियों में जबरदस्त योगदान के लिए उन्हें यह इस अवार्ड से नवाजा गया है.
जर्नलिस्ट एसोसिएशन फॉर असम जाफा जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों का एक जानामाना प्रमुख संगठन है. असम के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों में जाफा द्वारा दिये जाने वाले अवार्ड्स काफी लोकप्रिय है. इसे असम मीडिया में काफी सम्मान प्राप्त है.
इस वर्ष जाफा ने वार्षिक अचीवर्स अवार्ड्स की घोषणा की थी. इसके लिए नामांकन आमंत्रित किये गये थे. अवार्ड के लिए सही उम्मीदवारों के चयन के लिए असम मीडिया के नामचीन लोगों को शामिल किया गया और उन्हें अवार्ड के लिए जूरी बनाया गया. जूरी द्वारा इस अवार्ड के लिए 45 विजेताओं के नाम घोषित किये गये हैं. ये विजेताएं विभिन्न कार्यक्षेत्र से संबंध रखते हैं.
जाफा अध्यक्ष अभिदीप चौधरी ने इस संबंध में बताया कि अवार्ड का यह दूसरा संस्करण है. इसे पिछले साल प्रारंभ किया गया था. बीते वर्ष में असम में ग्रामीण पत्रकारों को अवार्ड से सम्मानित किया गया था. बीते वर्ष रूरल जर्नलिज्म यानि ग्रामीण पत्रकारिता एसोसिएशन का मुख्य फोकस था. इस वर्ष सामाजिकि जीवन में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इनमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, चिकित्सक, शिक्षण कार्य में लगे लोग और पत्रकार शामिल हैं.