patrika.com में काम करने का बेहतर मौका
राजस्थान में पत्रिका अखबार सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला अखबार है. इस अखबार का डिजिटल प्लेटफॉर्म भी मौजूद है. इसका नाम patrika.com है. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को SEO की तलाश है.
जयपुर लोकेशन के लिए Search Engine Optimizer की नियुक्तियां की जा रही हैं. इनके लिए आवश्यक योग्यता न्यूज कंटेंट की समझ रखनी आवश्यक है.
खबरों की अच्छी समझ रखने वालों के लिए अच्छे वातावरण में बेहतर सैलरी के साथ काम करने का मौका मिलेगा. इसके लिए फ्रेशर्स के साथ दो साल तक मीडिया क्षेत्र में अनुभव रखने वालों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. सैलरी उम्मीदवार के अनुभव के आधार पर दी जायेगी.
उम्मीदवार अपना रेज्यूमे janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं.