आजतक पीछे , एबीपी, जी न्यूज और दूसरे टीवी चैनलों को पटखनी
मुंबईः मीडिया जगत में News18 का ही जलवा है. News18 दूसरे चैनलों की तुलना में सबसे अधिक देखा जाने वाले चैनल है. हिंदी टीवी जगत में News18 India शीर्ष पर है. Broadcast Audience Research Council (BARC) India की रिपोर्ट के अनुसार न्यूज़18 इंडिया का टीवी बाजार में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी है. जो कि ABP तथा Zee News के मार्केट शेयर को मिला देने के बाद भी उससे ज्यादा है.
बार्क डाटा के अनुसार Aaj Tak का बाजार में 11.8 प्रतिशत हिस्सा है. जबकि टीवी 9 भारतवर्ष तीसरे पायदान पर है और इंडिया टीवी चौथे पायदान पर है. इनकी हिस्सेदारी बाजार में क्रमशः 11.4 प्रतिशत तथा 11.1 प्रतिशत है. रिपब्लिक भारत पांचवें स्थान पर है और इसकी बाजार में सिर्फ 10.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह बात दिगर हो कि आनंद बाजार पत्रिका यानी एबीपी का मार्केट शेयर महज 6.4 है जबकि जी न्यूज का मार्केट शेयर 6.6 है.

बार्क रेटिंग को इस वर्ष के मार्च माह से पुनः प्रारंभ किया है. तब से न्यूज 19 लगातार दर्शक चार्ट में तेजी से उपर की बढ़ रहा है. यह दर्शकों का सबसे पसंदीदा चैनल है.बीते सात सप्ताह में यह शीर्ष पर रहा है. बार्क डाटा के 35वें सप्ताह में न्यूज इंडिया के पास 9.29 करोड़ दर्शक थे जबकि आजतक के पास 7.97 करोड़ दर्शक थे.
News Network 18 हिंदी के CEO Karan Abhishek Singh ने बताया कि उनके पास कटेंट को लेकर जो रणनीति अपनायी गयी है वह बिल्कुल साफ है. यहां टीम दर्शकों तक खबरों को पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत करती है. हाल के दिनों में भारत के कई हिस्सों में बाढ़ तथा NOIDA के TWIN TOWER मामले को दर्शक तक पहुंचाने के लिए सबने तारीफ की और इसे बड़े पैमाने पर देखा गया. न्यूज़18 इंडिया के मार्केट शेयर हमारे काम करने के तरीकों तथा रिपोर्टर्स के नेटवर्क को दर्शाता है.