सैलरी अनुभव और योग्यता अनुसार की जायेगी निर्धारित
मीडिया चैनलों ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर भी अपने चैनल बनाये हैं. यूट्यूब मीडिया चैनलों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इन चैनलों के माध्यम से ना सिर्फ राष्ट्रीय—अंतरराष्ट्रीय बल्कि क्षेत्रीय समाचार लोगों तक पहुंच रहे हैं. कई राष्ट्रीय स्तर के चैनल विशेष रूप से स्थानीय समाचारों को प्रस्तूत करने के लिए काम करते हैं.
ऐसे में पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यूट्यब चैनलों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं. इन चैनलों में बड़े टीवी चैनलों की तरह ही एंकर, वीडियो एडिटर, न्यूज राइटर, प्रोग्राम प्रोड्यूसर और कई प्रकार की नियुक्तियां की जाती हैं.
बिहार में यूट्यूब मीडिया चैनलों में लगातार नियुक्तियां हो रही हैं. राज्य के लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म news4nation को वीडियो एडिटर की जरूरत है. इसके लिए योग्य अभ्यार्थी से अपेक्षा की जाती है कि वह एफसीपी एक्स पर काम करने की बेहतर जानकारी रखते हों. यहां वीडियो एडिटिंग के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है.
दो से चार साल के अनुभव प्राप्त व्यक्ति वीडियो एडिटर के लिए आवदेन कर सकते हैं. सैलरी उनके अनुभव और योग्यता अनुसार निर्धारित की जायेगी. वीडियो एडिटर के रूप में काम करने के इच्छुक 7366983195 इस फोन नंबर पर संपर्क करें.