हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अच्छे जानकार भेजें रेज्यूमे
खबर में दिलचस्पी रखने वालों के लिए नौकरी की कमी नहीं. कई ऐसे पत्रकार जिन्हें विभिन्न विषयों पर खबर लिखने में रूचि होती है वे लगातार नये संस्थानों में खबर लिखते रहते है. उन्हें अच्छा मेहनताना भी दिया जाता है.
खबर तथा विभिन्न विषयों पर कंटेंट लिखने वाले अनुभवी लोगों की जरूरत न्यूजबाइट्स को है. न्यूजबाइट्स के लिए कई पदों पर नियुक्तियां निकाली गयी है. अनुभवी कंटेंट राइटर के अलावा यहां दो नेशनल राइटर, एक करियर राइटर और एक स्पोर्टस राइटर की आवश्यकता है.
न्यूजबाइट्स को चार साल के अनुभवी कंटेंट राइटर जिन्हें हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है और खबरों के साथ खेलना जानते हों, के लिए अच्छी सैलरी पर जगह खाली है. इसके अलावा दो साल के अनुभवी पत्रकार या कंटेंट राइटर जो राष्ट्रीय समसामायिक मुद्दों पर लिखने का अनुभव रखते हों आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए करियर के विभिन्न विषयों पर कंटेंट लिखने वालों का स्वागत है.
पत्रकारिता में डिग्री प्राप्त अथवा किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होना चाहिए. इसके अलावा हिंदी अंग्रेजी भाषा में ट्रांसलेशन, विभिन्न पोर्टल तथा समाचारपत्र की मदद से दिये गये विषयों पर रिसर्च करना आदि की जानकारी होनी चाहिए.
आवेदन करने के लिए अपना रेज्यूमे pramod.kumar@newsbytesapp.com पर भेजें.