जनवादी पत्रकारिता के पक्षधर यहां पायेंगे बेहतर अवसर
अल्टरनेटिव मीडिया का मांग दिनो—दिन बढ़ रही है. अल्टरनेटिव मीडिया में कई ऐसी न्यूज संस्थाओं ने वेबपोर्टल लॉच किये हैं. इनमें से एक न्यूज क्लिक भी है जो राजनीति और आर्थिक मुद्दों के साथ—साथ दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के मामलों से संबंधित खबरों व स्टोरियों को कवरेज प्रदान करता है.
न्यूज क्लिक को ऐसे मीडिया साथियों की जरूरत है जिन्हें अच्छी पत्रकारिता करने का शौक है. उन्हें फील्ड से सच्ची कहानियां करने के लिए मुश्किल को चुनौती समझते हैं. और इन चुनौतियों के बाद ऐसी स्टोरियों को कवर करने का हौसला रखते हों. न्यूज क्लिक ने अपने डेस्क और फील्ड रिपोर्टिंग के लिए वैकैंसी निकाली है. ये वैकेंसी दिल्ली स्थित दफ्तर के लिए है. न्यूज क्लिक हिंदी द्वारा इस वैंकसी पर दो अनुभवी पत्रकारों की जरूरत है. ऐसे पत्रकार जो जनवादी पत्रकारिता के पक्षधर हैं उन्हें संस्थान फील्ड और डेस्क पर बेहतर अवसर प्रदान करेगा.
न्यूज क्लिक अपने मीडियाकर्मियों को काम करने के लिए एक स्वतंत्र और खुशनुमा माहौल देता है. मीडिया के क्षेत्र में अनुभवी पत्रकार अपना सीवी जरूर ईमेल करें. न्यूज क्लिक महिलाओं, दलित व आदिवासी तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को यहां काम करने के लिए प्राथमिकता देता है.