महिलाओं को प्राथमिकता, होमटाउन से काम करने की सुविधा
हाल के दिनों में यूट्यूब से बेहरतीन रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. जर्नलिज्म किये छात्र छात्राओं को प्रिंट या टीवी चैनल में नौकरी नहीं मिलने पर यूट्यूब चैनल्स की तरफ मुड़ रहे हैं. कई तो नये कॉसेप्ट के साथ अपना खुद का न्यूज चैनल भी बना रहे हैं. ऐसे में कई यूट्यूब पर न्यूज चैनल्स रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं.
जर्नलिज्म में डिग्री प्राप्त और वीडियो कंटेंट तैयार करने के माहिर लोगों के लिए नियो टाइम्स न्यूज नेटवर्क के साथ काम करने का अच्छा मौका है. नियो टाइम्स न्यूज नेटवर्क को एंकर सह रिपोर्टर के रूप में महिला उम्मीदवार की तलाश है. यह नियुक्ति अर्जेंट बेसिस पर हो रही है.
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि उनके लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बोलना, लिखना सहज हो. हां यह अवसर इस रूप में उनके लिए बेहतर है जो फ्रीलांस काम करना चाहते हे।. इसके लिए आॅफिस आने की जरूरत नहीं है. आप अपने होमटाउन से ही काम कर सकते हैं.
इस नियुक्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार अपना रेज्यूमे और तैयार किया वीडियो इस ईमेल niotimesnews@gmail.com पर भेजें.