Homeमुख्य खबरकुकरमुत्ते की तरह उगे यूट्यूबर पत्रकारों को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने...

कुकरमुत्ते की तरह उगे यूट्यूबर पत्रकारों को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने कही ये बातें!

2019 में लोकसभा में दिये गये वक्तव्य का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से किया शेयर

देश में युट्यूबर पत्रकारों की बाढ़ सी आ गयी है. आमलोग से नेता तक इन यूट्यूबर पत्रकारों से परेशान है. यह परेशानी तब और हो जाती हे जब यूट्यूब चैनल वाले एक माइक और मोबाइल मुंह के आगे बढ़ा देते हैं. स्वयंघोषित इन यूट्यूब पत्रकारों ने देश भर में ​चिल्लमपों मचा रहा है. मां—बहन की गाली बकते रिपोर्टिंग करते और लोगों को डराते धमकाते ऐसे पत्रकारों में मनीष कश्यप और राजीव तलवारों जैसे नाम भी शामिल हैं. इन जैसे यूट्यूब पत्रकारों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है.

इसे ले​कर निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो तीन जुलाई 2019 को लोकसभा में दिये गये वक्तव्य का है. वीडियो शेयर करने हुए सांसद निशिकांत दुबे ने इस वीडियो के बारे में बताते हुए लिखा है कि कुकुरमुत्ते की तरह उग आए, गैरकानूनी यूट्यूब पत्रकार का दुरुपयोग व गाली गलौज, माता, बहन के खिलाफ अपशब्दों से पनपे आपजीवी पत्रकार को कानूनी दायरे में लाने के लिए दिये गये उनके वक्तव्य पर सभी पार्टियों के सांसदों ने सहमति दी.

इस वीडियो में वह लोकसभा में यूट्यूब पर अपना पक्ष रखते हुए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लेकर सरकार ने कानून बना रखे हैं. लेकिन प्रत्येक जिले में यूट्यूबर पत्रकार खड़े हो गये हैं जो आपके सामने माइक लगा देते हैं और लोगों की निजता का हनन करते हैं. सारे सांसदों को इसका अनुभव जरूर होगा. उन्होंने आग्रह किया है कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सरकार के गाइडलाइन के अनुसार काम कर रहा है उसी प्रकार यूट्यूब और फेसबु​किया मीडिया और पत्रकारों को कंट्रोल करने के लिए कानून बनाये जाने चाहिए.

इस ट्वीट को लेकर कई जवाब दिये जा रहे हैं. शादाब अहमद नामक ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है जैसे ही कानून बनेगा सोशल मीडिया तुम्हें बर्बाद कर देगा. लोगों को तुम्हारी गोदी मीडिया से ज्यादा सोशल मीडिया पर भरोसा है. इंजीनियर राजेश कुमार ने कहा है कि जो इनकी दलाली न करें पत्रकार, ये आजादी चाहते हैं. लूटने और खाने की.

एनाम नामक ट्वीटर हैंडल से यह कहा गया है..दुबे जी इतना क्यों डरते हो यूट्यूब पत्रकारिता से..सच सुनने की हिम्मत नहीं हो रही..जबकि शगुन त्यागी ने ट्वीट कर बताया है कि तीन साल पहले तक पेन ड्राइव में पायेरेटेड फिल्म लोड करने वाला अब यूट्यूब पत्रकार हो गया है. निशिकांत दुबे की इस ट्वीट पर कई तरह के पॉजिटिव और निगेटिव ट्वीट आ रहे हैं.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here