Homeमीडिया नौकरीइस मीडिया नेटवर्क में ग्राफिक्स डिजाइनरों के लिए मौका

इस मीडिया नेटवर्क में ग्राफिक्स डिजाइनरों के लिए मौका

चालीस से साठ हजार रूपये तक मिल सकती है सैलरी

देश के मीडिया संस्थानों में रिपब्लिक भारत मीडिया नेटवर्क ग्रुप प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में से एक है. ​रिपब्ल्कि भारत मीडिया ग्रुप के तहत कई चैनल और वेबसाइट हैं जो​ हिंदी, अंग्रेजी और कई क्षेत्रीय भाषाओं में संचालित किये जाते हैं. यहां समय समय पर नियुक्तियां निकलती रहती हैं. वर्तमान में रिपब्लिक भारत मीडिया नेटवर्क को ग्राफिक्स डिजाइनरों की तलाश है.

रिपब्लिक भारत, रिपब्लिक टीवी और रिपब्लिक ग्लोबल को ग्राफिक्स डिजाइनरों की जरूरत है. ग्राफिक्स डिजाइनर नोएडा लोकेशन के लिए काम करेंगे. अनुभवी और कौशल ग्राफिक्स डिजाइनरों को एक अच्छे माहौल में काम करने के अवसर के साथ साथ उचित मेहनताना और दूसरी सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी. ग्राफिक्स डिजाइनरों के लिए ​यहां मेहनताना के रूप में 40 हजार रूपये से 60 हजार रूपये तक सैलरी मिल सकती है.

ग्राफिक्स डिजाइनिंग में अनुभवी लोग 9650081415 पर अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा इस व्हाट्सअप नंबर पर अपना रे​ज्यूमे भेज सकते है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here