मुंबई के घाटकोपर और गोरेगांव लोकेशन के लिए है यह नियुक्ति
ग्लोबल दुनिया में नई कंपनियों का उदय हो रहा है. विदेशी कंपनियों ने भी अपने कॉरपोरेट ऑफिस भारत के कई महत्वपूर्ण जगहों पर स्थापित किये हैं. कॉरपोरेट ऑफिस अपने व्यावसाय को बढ़ाने के लिए एक दूसरे से मुकाबला कर रही है.
ऐसे समय में कॉरपोरेट कॉम्यूनिकेशन प्रोफेशनल्स का महत्व बढ़ गया है. कॉरपोरेट कॉम्यूनिकेशन के फील्ड में बड़ी संख्या में जॉब ऑप्शन्स बढ़ रहे हैं. कॉरपोरेट कॉम्यूनिकेशन कंपनी की बेहतर छवि बनाने का काम करती हैं. ऐसे लोग जिन्होंने पत्रकारिता या कॉरपोरेट कॉम्यूनिकेशन में डिग्री ली है उनके लिए काम करने के बेहतर अवसर मौजूद है.
मुंबई स्थित व्हाइट रिवरर्स मीडिया को अपने संस्थान के लिए इंटर्न की आवश्यकता है. संस्थान को अपने कॉरपोरेट कॉम्यूनिकेशन विभाग में इंटर्न लोगों की नियुक्ति की जा रही है. यह नियुक्ति घाटकोपर और गोरेगांव लोकेशन के लिए होनी है. व्हाइट रिवरर्स मीडिया डिजिटल मार्केंटिंग एजेंसी है.
यहां नियुक्त किये जाने वाले इंटर्न को एक सोशल मीडिया तथा डिजिटल पीआर संबंधित रणनीति तैयार करने का काम दिया जायेगा. उम्मीदवार से यह अपेक्षा की जाती है कि उनकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ हो.
इंटर्न के रूप में काम करने वाले पत्रकारिता के छात्र—छात्राएं यहां इंटर्न के रूप में काम कर सकते हैं. इसके लिए viren@wrd.co.in इस ईमेल पर रेज्यूमे भेजे. साथ ही इस फोन नंबर +91 8454859874 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.