डाटा लीड्स द्वारा भारत के 20 शहरों में आयोजित होगा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम
पत्रकारिता के क्षेत्र में डाटा का अत्यधिक महत्व है. डाटा पर आधारित कंटेंट खबरों की विश्वसनीयता को स्थापित करते हैं. सूचनाओं के महासागर से खबरों को निकालने में डाटा अहम किरदार निभाता है. भारत की जीडीपी हो या खेल की दुनिया, मतदान हो या आपराधिक घटनाएं, पर्यावरण,राजनीति, कारोबार, इन सभी को डाटा से जोड़कर खबरों को असरदार बनाया जाता है.
डाटा जर्नलिज्म आंकड़ों के आधार पर होने वाली पत्रकारिता है. डिजिटल युग में पत्रकारिता के विस्तार के साथ ही डाटा भी उतनी ही आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं. इन आंकड़ों को प्रस्तूत करने की विधा के लिए पत्रकारिता के बुनयादी जानकारियां होनी जरूरी है. विशेषज्ञों का मानना है कि डाटा जर्नलिज्म पत्रकारिता का भविष्य है.
डाटा जर्नलिज्म को जानना, समझना और सीखना जरूरी है. इस दिशा में गुगल काफी सक्रियता से डाटा आधारित खबरों के संकलन और लेखन के महत्व को बता रहा है. गुगल न्यूज इनिशिएटिव तथा डाटा लीड्स के सहयोग से डाटा डायलॉग पैन इंडिया डाटा जर्नलिज्म ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है. यह कई प्रमुख शहरों में आयोजित किया जायेगा.
इसके आयोजन संबंधित जानकारियां इस लिंक https://bit.ly/3T5JKfN से प्राप्त किया जा सकता है. इस प्रशिक्षण का आरंभ बेंगलुरु से होगा. 17 दिसंबर से बेंगलुरु से प्रारंभ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 मार्च को दिल्ली में समाप्त होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम भोपाल, लखनउ, रांची, भुवनेश्वर, पटना, गुवाहटी, हैदराबाद, कोची, चेन्नई, श्रीनगर, अहमदाबाद, शिमला, चंडीगढ़, रायपुर, देहरादूर, कोलकाटा, मुंबई , जयपुर में भी आयोजित किये जायेंगे.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहले इस लिंक से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्लोबल डाटा जर्नलिज्म का परिदृश्य, डाटा सोरसिंग, डाटा क्लिनिंग, डाटा वेरिफिकेशन, डाटा विजुएलाइजेशन और कोड फॉर डाटा जर्नलिस्ट आदि विषयों पर जानकारी दी जायेगी.