मीडिया इंडस्ट्री में लग रहे तमाम कयास
Zee Media समूह के अंग्रेजी न्यूज चैनल विऑन WION में मैनेजिंग एडिटर के पद पर रही वरिष्ठ टीवी पत्रकार पलकी शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. अब वह किस नये चैनल में जिम्मेदारियां संभालेंगी, इस विषय में मीडिया इंडस्ट्री में तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.
तरह-तरह की अटकलों के बीच खबर यह भी है कि पलकी शर्मा नेटवर्क18 (Network18) समूह के नई पारी की शुरुआत कर सकती है. मीडिया जासूसों का दावा है कि वे नेटवर्क18 समूह में नये प्रोजेक्ट को लीड करने वाली हैं. आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि अब तक नहीं की गयी है.
पलकी शर्मा पत्रकारिता जगत का एक जाना माना चेहरा है. उनका जन्म राजस्थान के पिलानी में हुआ था. पत्रकारिता में डिग्री लेने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन न्यूज़, हिंदुस्तान टाइम्स, से किया और बाद में सीएनएन-आईबीएन में एडिटर के पद पर काम किया. जी न्यूज मीडिया समूह के विऑन चैनल में प्राइम टाइम न्यूज प्रोग्राम ग्रेविटास Gravitas प्लस को होस्ट किया.