तीस सालों का रखते है अनुभव, कई मीडिया हाउस में रहे हैं मार्केटिंग हेड
सीनियर मीडिया प्रोफेशनल पंकज बेलवारियार अब आंध्रप्रदेश स्थित एसआरएम युनिवर्सिटी के डायरेक्टर ऑफ कॉम्यूनिकेशन होंगे. हाल ही उन्होंने इस पद पर अपना योगदान दिया है. हालांकि हाल ही में उन्होंने श्री अंबिका प्रिटर्स ज्वाइन किया था. लेकिन इस पद से इस्तीफा देते हुए अब वे एसआरएम युनिवर्सिटी में कॉम्यूनिकेशन पार्ट देखेंगे.
पंकज बेलवारियार को कॉम्यूनिकेशन फील्ड का तीस सालों से अनुभव रहा है. वह कई कंसल्टेंसी में कॉम्यूनिकेशन हेड रह चुके हैं. पूर्व में वह प्रभात खबर के नेशनल मार्केटिंग हेड भी रहे हैं. इसके अलावा राजस्थान पत्रिका में मार्केटिंग हेड रहे हैं और उनके जिम्मे नार्थ था. इसके साथ टाइम्स ऑफ इंडिया पटना और अमर उजाला व मलयाला मनोरमा के साथ काम करने का अनुभव है. इन संस्थानों में सीरियर रीजनल हेड के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.