दैनिक भास्कर के लिए करेंगे रिपोर्टिंग और एडिटिंग का काम
रांची: Prabhat Khabar के होनहार पत्रकार पंकज कुमार पाठक ने पत्रकारिता के क्षेत्र में नई राह तलाश ली है. एक दशक तक प्रभात खबर के साथ रहे पंकज अब दैनिक भास्कर रांची एडमिशन के लिए काम करेंगे. दैनिक भास्कर के लिए उन्हें रिपोर्टिंग, एडिटिंग, स्टोरी तथा मल्टीपल असाइनमेंट पर काम करने का मौका मिलेगा.
पत्रकारिता के क्षेत्र में पंकज पाठक एक बड़ा नाम है. पत्रकारिता को लेकर वे हमेशा चुनौती को स्वीकार करते रहे हैं. एक जुझारू पत्रकार के रूप में उनकी पहचान है. पत्रकारिता के शुरुआत उन्होंने महुआ टीवी चैनल से की थी. इसके बाद वे प्रभात खबर डिजिटल से जुड़ गये.
झारखंड में खबरों की दुनिया में डिजिटल माध्यमों की शुरूआत में पंकज जैसी नई युवाओं की प्रतिभाएं पहचाने-देखने को मिली है. डिजिटल पत्रकारिता की शुरुआत में उनका अहम योगदान रहा है. वर्तमान में प्रभात खबर रांची एडिशन तथा तत्कालीन प्रभात खबर डिजिटल के संपादक संजय मिश्रा की पारखी नजर ने पंकज की क्षमता को पहचानते हुए कई जिम्मेदारियां सौंपी.
इन जिम्मेदारियों को पंकज ने बखूबी निभाया. इनमें प्रभात खबर डिजिटल के लिए फेसबुक लाइव करना और यूट्यूब पर वीडियो कंटेंट तैयार करने जैसे कामों में अपनी बेहतरीन निपुणता दिखायी.
खबरों की डिजिटल दुनिया में पंकज ने हमेशा नये प्रयोग किये और सफल रहे. पत्रकारिता को लेकर हमेशा जुझारू रहे पंकज पाठक ने प्रभात खबर डिजिटल के साथ काम करते हुए कई असाइनमेंट किये. प्रभात खबर के ‘कुछ अलग’ काॅलम के लिए आलेख लिखा. पंचायतनामा पत्रिका के लिए ग्रामीणों और आदिवासियों की मूलभूत समस्याओं पर स्टोरी की.
नये करियर की शुरूआत को लेकर पत्रकारिता जगत की बड़ी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.