पीड़ित ने कहा पत्रकार होने की दे रहे धमकी, पांच लाख रंगदारी मांगी
रांचीः गांडिव अखबार के एक पत्रकार अमरकांत सिंह पर आरआरडीए के नक्सा के विरुद्ध तोड़-फोड़ कर आने जाने वाले पूरे रास्ते को घेर लेने का आरोप लगा है. साथ ही फर्जी एग्रीमेंट तैयार करा दुकानों को कब्जा करने, गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है .
यह आरोप कमलकांत नामक एक व्यक्ति ने लगाया है जिसने पत्रकार के खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर थाना प्रभारी को पत्र दिया है.
इस पत्र में कमलकांत ने कहा है कि चडरी अनिकेत मॉल सेकंड फ्लोर पर 384 स्क्वायर फिट दुकान नंबर 5 और 6 बिल्डर अजय प्रसाद सिन्हा जिनका पता संदीप टावर देवी मंडप, सुखदेव नगर है उनसे खरीदा है. इसके लिए पूरे पैसे दे दिये गये हैं. इसके बाद दोनों दुकानों की रजिस्ट्री की गयी. जब वहां दुकान के पाॅजिशन के लिए जाने पर वहां पाया कि अमरकांत द्वारा नक्सा के विरुद्ध तोड़ फोड़ कर अतिक्रमण करते हुए रास्ता को घेर लिया गया है.
थाना द्वारा दोनों पक्ष की बैठक कर मामले को सुलझाने की बात कही गयी. इसके बाद अमरकांत द्वारा दो तीन अज्ञात लोगों के साथ जान से मारने की धमकी दी गयी. साथ ही दुकान छोड़ देने या इसके बदले पांच लाख रूपये रंगदारी मांगा गया.