पहले अखबारों और टेलीविजन के पत्रकारों को ही मिलती थी मान्यता
सुमी सुकन्या दत्ता ऐसी पहली पत्रकार हैं जिन्हें डिजिटल मीडिया पत्रकार नियमों के तहत पीआइबी द्वारा मान्यता मिती है. इससे पहले तक सिर्फ अखबार और टीवी मीडिया के पत्रकारों को ही पीआइबी की ओर से मान्यता मिलती थी. हालांकि सुमी पहली ऐसी डिजिटल मीडिया पत्रकार होंगी जिन्हें मान्यता मिली है लेकिन इसका अभी इसकी आधिकारिक रूप से सूचना प्रेस इंफॉमेशन ब्यूरो की वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है.
सुमी ऑनलाइन डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म मनीकंट्रोल डॉट कॉम में अस्सिटेंट एडिटर हैं. पत्रकारिता क्षेत्र में 13 सालों से अधिक काम करने का अनुभव है. मनीकंट्रोल से पूर्व सुमी न्यू इंडियन एक्सप्रेस और द टेलीग्राफ मीडिया हाउस के लिए काम कर चुकी हैं. साथ ही ब्रिटिश मेडिकल जर्नल के लिए भी लिख चुकी हैं. टेलीग्राफ में काम करने के दौरान वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए भी काम चुकी हैं. वर्तमान में वे स्वास्थ्य एवं फॉर्मा उद्योग से संबंधित खबरों को कवर करती हैं. सुमी का कहना है कि पीआइबी कार्ड के लिए अप्रैल में फॉर्म भरा था. सितंबर में उनका कार्ड बन गया है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सात जनवरी 2022 को बनायी गयी डिजिटल मीडिया पत्रकारों के लिए गाइडलाइंस बनायी गयी थी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकारों को मान्यता देने के लिए 24 सदस्य कमेटी गठित किया है. कमेटी के अध्यक्ष पीआइबी के प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल होते है. वर्तमान में सत्येंद्र प्रकाश पीआइबी के प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल हैं.