विजय पाठक को रांची की कमान, संजय मिश्रा जमशेदपुर गये
प्रभात खबर संस्थान में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग की खबर आ रही है. कई बड़े एडिटर को नई जिम्मेदारियों के साथ ट्रांसफर किया गया है. रांची के स्थानीय संपादक रहे संजय मिश्रा अब जमशेदपुर की कमान संभालेंगे. जबकि रांची में प्रभात खबर की बागडोर धनबाद एडिशन के स्थानीय संपादक रहे विजय पाठक के हाथों होगी.
कोलकाता के स्थानीय संपादक कौशल किशोर को धनबाद भेजा गया है.जबकि देवघर संपादक कमल को कोलकाता स्थानांतरित किया गया है. वहीं जमशेदपुर के संपादक को देवघर भेजा गया है.