प्रसार भारती के सीईओ का पद संभालने के बाद कही ये बातें
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गौरव द्विवेदी ने प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभालने के बाद डीडी न्यूज को दिये अपने इंटरव्यू में कहा है कि प्रसार भारती सबसे अधिक विश्वसनीय न्यूज ब्रांड है.
उन्होंने कहा “ प्रसार भारती की दो इकाईयां हैं जिनमें दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो शामिल हैं. हम शायद उस आखिरी जेनेरेशन के लोग हैं, जो केवल दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के साथ बड़े हुए हैं. उसके बाद पिछले दो ढ़ाई दशक में काफी तेजी से निजी चैनल्स चाहे वे रेडियो पर हों या टीवी पर हों, मार्केट शेयर बढ़ा है. और आगे के जो जेनेरेशन्स हैं उन्होंने बहुत च्वाइस देखी है. बावजूद इसके आज भी प्रसार भारती की जो आउटरिच है, उसको आमतौर पर माना जाता है कि वह सबसे ज्यादा विश्वसनीय है, सबसे ज्यादा ट्रस्ट किया जाने वाला न्यूज ब्रांड है.”
उन्होंने कहा कि मनोरंजन के क्षेत्र में प्रसार भारती बिल्कूल भी कमजोर नहीं है. इस बात का आकलन किया जाना जरूरी है कि जनता क्या देखना चाहती है, जो उनको देखने की इच्छा है. लेकिन साथ ही साथ हमारी यह भी भूमिका है कि उनको बैलेंस्ड खबर मुहैया करायें. यह कोशिश रहेगी कि प्रसार भारती को और अधिक मजबूत किया जायेगा.
बता दें कि उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाल लिया है. राष्ट्रपति द्वारा उन्हें इस पद पर पांच सालों के लिए नियुक्त किया गया है.