आज दोपहर तीन बजे निर्धारित हैं कार्यक्रम, क्षेत्रीय पत्रकारिता को बढ़ावा मिल सकेगा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कॉम्यूनिकेशन देश का प्रमुख मीडिया स्कूल है. यह भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन के स्वायत्तशासी संस्थान है. आज तीन बजे भारतीय जनसंचार संस्थान के नॉर्थ इस्टर्न रीजनल कैंपस का उद्धाटन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा किया जायेगा. यह कैंपस मिजोरम की राजधानी एैजोल में स्थापित किया गया है. इस दौरान अपराह्न तीन बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
नॉर्थ इस्टर्न कैंपस के स्थापना से उत्तरपूर्वी राज्यों के वैसे छात्र जो पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें काफी आसानी हो सकेगी. साथ ही उत्तरपूर्वी राज्यों में स्थानीय भाषा में की जाने वाली क्षेत्रीय पत्रकारिता को बढ़ावा मिल सकेगा.
वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कॉम्यूनिकेशन की देश भर में कई शाखाएं हैं. नई दिल्ली सहित ढ़ेनकनाल, जम्मू, अमरावती और कोट्टायम में भी आइआइएमसी कैंपस स्थापित किये गये हैं.