Homeमुख्य खबरराष्ट्रपति ने आइआइएमसी नॉर्थ इस्टर्न रीजनल कैंपस का किया उद्धाटन

राष्ट्रपति ने आइआइएमसी नॉर्थ इस्टर्न रीजनल कैंपस का किया उद्धाटन

कहा, उत्तर—पूर्वी क्षेत्र में मास कॉम्यूनिकेशन अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मिजोरम दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वृहस्पतिवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कॉम्यूनिकेशन के उत्तर—पूर्वी क्षेत्र का उद्धाटन किया. मिजोरम विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस कैंपस का ऑनलाइन उद्धाटन किया. आइआइएमसी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का एक स्वायत्तशासी संस्थान है.

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा ​कि उन्हें खुशी हो रही है ऐजौल में आइआइएमसी का स्थायी कैंपस तैयार कर लिया गया जिसका वह उद्धाटन कर रही हैं. उत्तर—पूर्वी क्षेत्र में स्थापित यह संस्थान मीडिया और मास कॉम्यूनिकेशन के अध्ययन को बढ़ावा देगा.

पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए देश में यह शीर्ष संस्थान पर है. उद्धाटन के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्रम सहाय और एडीजी आइआइएमसी आशिष गोयल और रीजनल डायरेक्टर एलआर साइलो मौजूद रहे.

आइआइएमसी नार्थ—ईस्ट कैंपस  2011 से ​मिजोरम विश्वविद्यालय के एक भवन में संचालित किया जा रहा था. कैंपस बनने की शुरूआत 2015 में हुई और 2019 में इसे पूरा कर लिया गया. संस्थान के निर्माण में लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत आयी है. आइआइएमसी कैंपस के लिए आठ एकड़ भूमि मिजोरम विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here