दो साल के लिए बढ़ा कार्यकाल, 25 सितंबर 2024 तक होगा प्रभावी
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह का कार्यकाल अगले दो साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अजय कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार और लेखक रहे हैं. अगले दो साल के पुनः राष्ट्रपति के प्रेस सचिव की जिम्मेदारी में रहेंगे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस पद पर अगले दो साल तक बने रहने के लिए उनकी सेवा विस्तार को मंजूरी दी है.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति के सचिव दीप्ति उमाशंकर द्वारा इस संबंध में आदेश निर्गत किया गया है. आदेश में कहा गया है कि अजय कुमार सिंह की सेवा 25 सितंबर 2024 तक प्रभावी होगा. बीते जुलाई माह में भी उन्हें दो माह के लिए सेवा विस्तार दिया गया था. इसकी अवधि रविवार को समाप्त हो गयी.
मीडिया जगत में अजय कुमार सिंह जाना माना चेहरा हैं. उन्हें प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में तीस वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव है. पत्रकारिता में करियर की शुरुआत टाइम्स ऑफ इंडिया के लखनऊ एडिशन से प्रारंभ किया था. इसके लिए बाद द पाॅयनियर से जुड़ गये. अपने पत्रकारिता जीवन में बिजनेस स्टैंर्डड जैसे अखबारों के अलावा स्टार न्यूज वर्तमान एबीपी न्यूज और न्यूज एक्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ काम किया. इसके अलावा फर्स्टपोस्ट में और गवर्नमेंस नाउ में संपादक की भूमिका में रहे और कई अखबारों के लिए आलेख लिखते रहे.
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक के कार्यकाल के समाप्त होने पर अजय कुमार सिंह को प्रेस सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. उनके नाम आर्किटेक्ट ऑफ द न्यूज बीजेपीः हाउ नरेंद्र मोदी टांसफाॅर्मड द पार्टी जैसी किताबें हैं. किताब को पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने पब्लिश किया है.