नई दिल्ली के प्रेस क्लब में संध्या चार बजे होगा प्रेस कांफ्रेस, पत्रकार आमंत्रित
नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. यह प्रेस कांफ्रेंस 08 अक्टूबर दिन शनिवार को होना है. प्रेस कांफ्रेंस का समय संध्या चार बजे रखा गया है. सभी पत्रकारों को इस प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन लेफ्ट तथा विभिन्न संगठनों ने किया है. इनमें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया लॉयरर्स एसोसिएशन तथा रिवोलूशनरी यूथ एसोसिएशन शामिल हैं.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तीन मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. इसमें अनलॉफूल एक्टीविटीज प्रीवेंशन एक्ट, आर्मड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट तथा नेशनल सेक्यूरिटी एक्ट के गलत इस्तेमाल तथा इसे हटाने पर चर्चा की जायेगी. इसके साथ सभी राजनीतिक बंदियों को स्वतंत्र करने तथा मुसलिमों के उत्पीड़न पर बातचीत होगी.
इंडिया बिहाइंड बार्स: द कॉस्ट ऑफ फ्री स्पीच थीम के साथ यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया जा रहा है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पॉलिटिकल एक्टिीविस्ट व खालिद सैफी की पत्नी नरगिस सैफी, आनंद तेलथुमबे की पत्नी रामा आंबेडकर, दिल्ली विश्वविद्यालय से जेनी रोवेना, सीपीआईएमएल जनरल सेक्रेटरी दीपांकर भट्टाचार्य, पत्रकार आरफा अंजुम, राज्यसभा एमपी मनोज झा, डीयू प्रोफेसर नंदिनी सुंदर, एक्टिीविस्ट फरजाना, वांसता कुमारी, ऑथर्र शहबा हुसैन, पत्रकार नेहा दीक्षित, सीनियर एडवोकेट कौलिन गौंसालविस, और बनोज्योत्सना लहरी आदि इस प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे.