एंटरटेनमेंट एडिटर के रूप में बनी रह संभालेंगी जिम्मेदारियां
प्रियदर्शिनी पटवा को जानीमानी मैगजीन जीक्यू इंडिया में मैनेजिंग एडिटर बनाया गया है. प्रियदर्शिनी यहां पूर्व की भांति एंटरटेनमेंट एडिटर के तौर पर भी बनी रहेंगी. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नई जिम्मेदारियों से लोगों को अवगत कराया है.
उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से इस बात की घोषणा करते हुए लिखा है कि उन्हें इस बात की जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि जीक्यू में वह अब मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारियां भी संभालेंगी.
उन्होंने लिखा है कि यह साल सकारात्मक होने और आभार प्रकट करने का है. लिखा है थैंक यू यूनिवर्स..!
प्रियदर्शिनी पटवा दो साल से जीक्यू इंडिया के लिए काम कर रही हैं. वह पूर्व में फीचर एडिटर के रूप में फ्री प्रेस जर्नल के साथ काम करने का अनुभव रखती हैं.
प्रियदर्शिनी पटवा एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म की एलुमुनाई हैं. उन्हें कई वर्षों से पत्रकारिता और प्रबंधन का अनुभव प्राप्त है.