लाइफस्टाइल और हेल्थ विषयों पर काम करने की होगी जिम्मेदारी
देश के प्रतिष्ठित अखबारों में दैनिक जागरण भी शामिल है. दैनिक जागरण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है. अपने खबरों की विश्वसनीयता को लेकर अखबार आमजन में लोकप्रिया है. जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने जागरण न्यू मीडिया के नाम से अपना वेबसाइट भी चला रखा है जिसपर लोगों को अपडेट न्यूज मिलती रहती है.
जागरण न्यू मीडिया को विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है. मीडिया संस्थान को अपने वीडियो सेक्शन के लिए प्रोड्यूसर लाइफस्टाइल एवं प्रोड्यूसर हेल्थ की जरूरत है. इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ किया गया है.
जागरण न्यू मीडिया ने इन पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इसके लिए ऐसे योग्य उम्मीदवारों की तलाश है जिन्हें लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य को लेकर नये कॉसेप्ट और आइडियाज जेनरेट कर सकें. इन कॉसेप्ट और आइडियाज के साथ वीडियो प्रोडक्शन में निपुण हों. वे इस विषय पर वीडियो बना कर फाइनल डिलीवरी करा सकें. योग्य उम्मीदवार उन्हीं को माना जायेगा जो क्रिएटिव हैं और अपनी रचनात्मकता से वीडियो सेक्शन को नई उंचाईयों तक ले जा सकें.
बात यदि शैक्षणिक योग्यता की हो तो उम्मीदवार से अपेक्षा की जाती है कि वे स्नातक हों. पत्रकारिता में डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी. लेकिन उन्हें वीडियो बनाने, एडिट करने और विजुअल की अच्छी समझ होनी जरूरी है. वीडियो सेक्शन में काम कर चुके उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए जरूर आवेदन करें. सैलरी योग्यता के आधार पर निर्धारित की जायेगी.
जागरण न्यू मीडिया में लाइफस्टाइल व हेल्थ के लिए प्रोड्यूसर की भूमिका में काम करना चाहते हैं तो आप अपना रेज्यूमे Chirga.verma@jagrannewmedia.com पर भेजें.