संजय पुगलिया ने कहा हिंदी में अर्थव्यवस्था की खबर पढ़ने वालों के लिए प्लेटफॉर्म
क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया ने अपना हिंदी न्यूज पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल मुख्य रूप से बिजनेस से जुड़ी खबरें अपने पाठकों तक पहुंचायेगा. इस हिंदी न्यूज पोर्टल पर अर्थव्यवस्था, कोरोबार, बाजार, शेयर मार्केट और इससे जुड़ी तमाम खबरें होंगी. इसके अलावा हिंदी वेबसाइट परह पर्सनल फाइनेंस, राजनीति और देश विदेश के साथ जॉब एजुकेशन और वुमन वेल्थ के भी सेक्शन बनाये गये हैं.
क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया ग्रुप ने bqprime नाम से इस वेबसाइट को लॉन्च किया है. https://hindi.bqprime.com/ से खबरें पढ़ी जा सकती हैं.
कंपनी का मानना है कि हिंदी में विश्व स्तरीय व्यापार, वित्तीय और अर्थव्यवस्था वाले कंटेंट पाठकों तक पहुंचना जरूरी है. इस पोर्टल पर आने के लिए ऐसे लोगों को लक्षित किया गया है जो बिजनेस और फाइनेंस की खबरों को हिंदी में पढ़ना चाहते हों. ऐसे लोगों के लिए यह एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा. हिंदी में अर्थव्यवस्था को केंद्रित करते हुए बहुत कम ही पोर्टल शामिल हैं. अब नये वेबसाइट लॉन्च कर इसका विस्तार किया जा रहा है.
BQ प्राइम ब्लूमबर्ग क्विंट का यह हिस्सा है.
क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड में संपादकीय निदेशक और एएमजी मीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रधान संपादक संजय पुगलिया हैं जिन्होंने हाल ही में अडानी समूह की ओर से एनडीटीवी की बागडोर संभाली है. उनका कहना है कि बीक्यू प्राइम डिजिटल-फर्स्ट होने के साथ साथ ऑडियंस-फर्स्ट भी है. पाठकों और दर्शकों के प्रति जवाबदेही संस्था की कोर वैल्यू का हिस्सा है. उन्होंने उम्मीद किया है कि पाठकों और दर्शकों के बीच इस नये प्रयास को सराहा जायेगा.
बीक्यू प्राइम के सीईओ अनिल उनियाल का कहना है कि हिंदी बोलने, पढ़ने और लिखने वालों का एक बड़ा हिस्सा अर्थव्यवस्था और वित्तीय मामलों वाले कंटेंट से काफी दूर है. इस नये प्रयास की मदद से उन्हें इसके करीब लाना है. न्यूज रूम में युवा साथियों की मदद से आसान भाषा में ऐसे कंटेंट मुहैया कराना है.