जारी हुआ चार बड़े शहरों के रेडियो ऑडियंस मेजरमेंट रेटिंग्स
रेडियो ऑडियंस मेजरमेंट रेटिंग्स जारी कर दिया गया है. इस रेटिंग्स की मदद से देश के चार बड़े शहरों में श्रोताओं के बीच सबसे अधिक सुने जाने वाले रेडियो की रेटिंग्स बतायी जाती है. इस वर्ष के 33वें हफ्त से 36वें हफ्ते के रेडियो ऑडियंस मेजरमेंट में दिल्ली में फीवर एफएम शीर्ष पर है. इस रेटिंग्स में मुंबई और कोलकाता में रेडियो मिर्ची श्रोताओं की पहली पंसद रही. जबकि बेंगलूरू में बिग एफएम को श्रोताओं द्वारा सबसे अधिक सुना गया.
रेटिंग्स के श्रोताओं के आयुवर्ग और समय जैसे इंडिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है. श्रोताओं में 12 साल के उपर के आयुवर्ग की करें तो मुंबई में रेडिया मिर्ची का मार्केट शेयर सबसे अधिक रहा. जबकि फीवर एफएम का शेयर 16.1 है और यह दूसरे पायदान पर है. रेड एफएम का शेयर 15.7 है और यह तीसरे स्थान पर है. इन रेडियो पर श्रोताओं की संख्या की संख्या पता लगाने के लिए मापदंड दस बजे सुबह से 11 बजे सुबह तक रखा गया था.
दिल्ली में 12 साल आयुवर्ग के श्रोताओं ने सबसे अधिक फीवर एफएम को सुना. फीवर एफएम का मार्केट शेयर 22 प्रतिशत रहा. रेडिया मिर्ची 14.3 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहा. जबकि 13.2 प्रतिशत के साथ पंजाबी फीवर तीसरे पायदान पर रहा. यहां श्रोताओं की संख्या सबसे अधिक नौ बजे सुबह से सुबह 10 बजे तक रही.
बेंगलुरू में रेडिया श्रोताओं की पहली पंसद बिग एफएम रही. बिग एफएम का मार्केट शेयर 30.6 रहा. जबकि रेडिया सिटी 28 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रहा. रेडिया मिर्ची 15.6 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रहा. सुबह सात बजे से आठ बजे तक सबसे अधिक श्रोताओं की संख्या रही.
कोलकाता में रेडियो श्रोताओं की पहली पंसद रेडिया मिर्ची रही. यहां 28.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ रेडियो मिर्ची शीर्ष पर रहा जबकि बिग एफएम 24.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा. 13.8 प्रतिशत के साथ फीवर एफएम तीसरे स्थान पर रहा. यहां सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे के बीच इन रेडियो स्टेशनों को सबसे अधिक सुना गया.