प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से पूछे छत्तीसगढ़ के हाल
कुरुक्षेत्र में कांग्रेस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया. यहां गांव सवेरा के पत्रकार मनदीप पुनिया ने राहुल गांधी से जो सवाल किया उसका राहुल गांधी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये. इस वार्ता का एक वीडियो ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है. मनदीप पुनिया ने राहुल गांधी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा कि उनका कहना है कि देश में डर का माहौल है, नफरत फैल रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. वहां सोनी सोरी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं, उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. वो अंधेरे में रह रही हैं. कुछ दिन पूर्व एक 19 साल के आदिवासी लड़के का छत्तीसगढ़ पुलिस एनकाउंटर करती है.
मनदीप पुनिया ने राहुल से कहा कि आप अपनी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कह रहे हैं कि सिविल सोसाईटी, पत्रकार, वकील जो भी सेक्शन डरा हुआ है, उसके मन के डर को कम करना चाहते हैं. जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है और सोनी सोरी अंधेरे में बैठी हुई हैं, तो केंद्र में आने पर जो छत्तीसगढ़ में होगा वहीं होगा.
इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि क्या वे ऐसे सवाल प्रधानमंत्री से पूछ सकते हैं. अलग अलग जाति के व्यक्ति को लड़ना नहीं सिखाया. और छत्तीसगढ़ में वह जाकर इस मामले को देखेंगे. हालांकि राहुल गांधी इस मामले पर बहुत स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके.
पत्रकार साकेत आनंद ने इस सवाल जवाब का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट करते हुए उन पत्रकारों पर तंज किया है जो राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधने पर जुटे हुए हैं. उन्होंने लिखा है राहुल गांधी को ना सोनी सोरी का पता है, ना हिडमे मरकम का और ना हाल में बीजापुर में मारे गए 20 साल के लड़के का. सिलगेर और हसदेव का मामला तो बिहार का है. और आपरेशन ग्रीन हंट के बारे में भी कुछ पता नहीं होगा. कितने मासूम हैं राहुल! और आजकल उनकी तारीफों के पुल बांधने में जुटे पत्रकार भी.
पंजाब हाईकोर्ट के वकील रमन ढाका के ट्वीटर हैंडल से मनदीपप पुनिया की तारीफ करते हुए लिखा है..आज देश को ऐसे पत्रकारों की जरूरत है! गुड जॉब. इस वीडियो को कई बार ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है और काफी चर्चा में है.