जानेमाने कॉमेडियन को सबने याद किया तो नम हो गयी आंखें
इंडिया टुडे ग्रुप के आजतक चैनल के साहित्य तक द्वारा आयोजित साहित्य के सितारों के महाकुंभ में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी याद किया गया. साहित्य आज तक के तीसरे दिन जब राजू श्रीवास्तव को लोगों ने याद किया तो उनके चाहने वालों की आंखें नम हो गयी. साहित्य तक के इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है.
आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी द्वारा होस्ट किये गये इस कार्यक्रम में राजू श्रीवास्तव को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गयी. इस सेशन का नाम राजू श्रीवास्तव रखा गया था. सेशन के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल, एहसान कुरैशी, नवीन प्रभाकर, सुरेश अलबेला नजर आये.
सुनील पाल ने राजू श्रीवास्त को याद करते हुए कहा कि 27 साल तक उनकी शार्गिदी में रहा हूं. राजू भाई रतन नूरा को बहुत याद करते थे. एहसान कुरैशी ने भी राजू श्रीवास्तव के अंदाज में अपना कार्यक्रम प्रकट किया.
इस दौरान कार्यक्रम में राजू श्रीवास्त की पत्नी भी शामिल हुई. साहित्य आजतक के मंच पर राजू श्रीवास्तव को लोगों द्वारा याद किये जाने पर उनकी पत्नी भी भावुक हो गयीं. इस कार्यक्रम में
एहसान कुरैशी ने राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए उनके मुंबई आने का वाक्या सुनाया. बताया कि जब वह मुंबई आये तब वह जुनियर अमिताभ बच्चन बन कर आये. उनके गाने गाते थे, उनके डायलॉग बोलते थे और उनके स्टाइल और उनके हर तरह की नकल करते थे. राजू श्रीवास्तव बिग बॉस सीजन तीन में गये. उसे अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे थे और इस दौरान राजू की अमिताभ से मुलाकात हो गयी. राजू श्रीवास्तव जिनका सपना लेकर गये उन्हीं से उनके कार्यक्रम में मुलाकात हो गयी. आजतक के इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है.