माफीनामे के साथ सफाई, कहा पर्सपनल अटैक की नहीं किसी तरह की मंशा
ट्वीटर पर चित्रा त्रिपाठी के भींगे बालों पर किये गये टिप्पणी के मामले में कार्टूनिस्ट राकेश रंजन ने एक बार फिर से माफीनामे के साथ ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा है कि उनकी मंशा पर्सनल अटैक की नहीं थी. उन्होंने चित्रा त्रिपाठी को ट्वीटर पर टैग करते हुए लिखा है…
“मैंने ट्वीट डिलीट कर दिया है, मैंने पर्सनल अटैक करने के मंशे से ट्वीट नहीं किया था मैं एक व्यंगकार हूँ आपपे तंज कसा था केवल, लेकिन वह लोगो के बीच महिला के गरिमा को चोट पहुँचता हुआ दर्शा रहा था, इसमें मैं खुद गलत नज़र आ रहा हूँ, तंज कसने का सिलसिला जारी रहेगा.”
उन्होंने इस ट्वीट के साथ यह भी लिखा है कि लेकिन जैसा आज अर्थ का अनर्थ हुआ है उसका ध्यान रहेगा.
न्यूजलॉड्री के अतुल चौरसिया ने लिखा है यह तारीफ करने योग्य है.
राकेश रंजन के इस ट्वीट पर कई तरह के जवाब मिल रहे हैं. कहीं माफीनामे पर उनकी प्रशंसा हो रही तो कहीं उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.
रायबरेली नामक ट्वीटर हैंडल से फिल्म फिर हेरा फेरी के एक सीन का पोस्टर लगाकर लिखा गया है..पोस्टर में बाबुराव गणपत राव आप्टे के स्टाइल में बोलने वाला डायलॉग लिखा गया है. इसमें लिखा है कायेको छेड़ता है रे बाबा प्यारी औरत को…यह बड़ा ही हंसाने वाला है.