अलग-अलग मुद्दों पर सर्वे और शोध भी करती रेटिंगोलॉजी
आज के वक़्त में आँकड़े किसी भी काम को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के लिए कितने ज़रूरी है यह बात हम सभी समझते हैं। सरकार से लेकर कॉर्पोरेट, किसी विद्यार्थी से लेकर किसी प्रोफेशनल तक, अपने देश से लेकर विदेश तक,हर किसी को आज के वक़्त में डाटा की ज़रूरत है। यूँ तो कई ऐसे संस्थान हैं जो आँकड़े प्रस्तुत करते हैं लेकिन आँकड़ों के बाज़ार में बेहद कम वक़्त में अपनी छाप छोड़ने वाली संस्थान है रेटिंगोलॉजी।
रेटिंगोलॉजी का सफ़र इसी साल यानी 2022 में शुरू हुआ और अपने सटीक और अलग अन्दाज़ की वजह से रेटिंगोलॉजी साल ख़त्म होने से पहले ही दूसरे किसी संस्थान से आगे निकल गया है।
https://twitter.com/ratingology/status/1572896466686775296?s=46&t=_sD-VfFxJV9p_9mPGo9aQA
क्या है रेटिंगोलॉजी:
रेटिंगोलॉजी एक ऐसी संस्थान है जो मीडिया जगत से लेकर सभी क्षेत्रों के आँकड़े प्रस्तुत करती है। साथ ही अलग-अलग मुद्दों पर सर्वे और शोध भी करती है।
रेटिंगोलॉजी रोज़ाना दिन में चार वक़्त हिन्दी न्यूज़ चैनलों के व्यूवरशिप से जुड़े आँकड़े दर्शकों के सामने रखती है। इसके अलावा बेरोज़गारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि जैसे अनेक विषयों पर आँकड़े प्रस्तूत करने का काम करती है।
हाल ही में झारखंड के राजनीतिक हलचल को देखते हुए रेटिंगोलॉजी ने ओपिनियन मैटर्स नाम से एक ऑनलाइन सर्वे भी कराया था। उस सर्वेक्षण में 15 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों ने भाग लिया।इस सर्वेक्षण के माध्यम से कई सवाल जनता के सामने रखे गये थे।जैसे, ‘आज चुनाव होते हैं तो सीएम पद के लिए आपकी पहली पसंद कौन है?,क्या आप चुनाव आयोग की भूमिका से संतुष्ट हैं ?’ ऐसे और कई सवाल सर्वे में शामिल थे। जिस दिन सर्वे के आँकड़े जारी किए गये उस दिन रेटिंगोलॉजी ट्विटर पर छठे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। सर्वे के आँकड़ों को अनेकों मीडिया संस्थान से कवर और सर्वेक्षण में आये आँकड़ों पर खबर भी लिखा।
बड़े हस्ती भी रेटिंगोलॉजी के आँकड़ों को करते हैं साझा:

वरिष्ट पत्रकार और आजतक पर ब्लैक एंड वाइट शो लेकर आने वाले सुधीर चौधरी ने रेटिंगोलॉजी के आँकड़े को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि,अपने पसंदीदा कार्यक्रम ब्लैक एंड वाइट को भारत का नंबर 1 प्राइम टाइम शो बनाने के लिए सभी दर्शकों का धन्यवाद।
रेटिंगोलॉजी चार अगस्त 2022 को ट्विटर पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा था। जैसे जैसे वक़्त गुज़र रहा है वैसे वैसे रेटिंगोलॉजी हर किसी का पसंदीदा आँकड़े प्रस्तुत करने वाला संस्थान बनता जा रहा है।