बीबीसी को दिये इंटरव्यू में एनडीटीवी से दिये इस्तीफा पर रखा नजरिया
एनडीटीवी के पूर्व एंकर रह चुके रवीश कुमार ने बीबीसी को दिये अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने बिल्कूल सही समय पर इस्तीफा दिया.
यह बिल्कूल सही फैसला था. उन्होंने कहा कि उस फैसले को लेकर कोई अफसोस नहीं है.
उन्होंने कहा कि एनडीटीवी में काम करने के दौरान और कई लोग वहां थे जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकाक्षाओं के कारणों से चैनल से इस्तीफा दिया.
कई ने अपने नये चैनल की शुरूआत करने के लिए एनडीटीवी छोड़ा तो किसी ने मैनेजिंग एडिटर से उपर का प्रमोशन पाने के लिए इस्तीफा दिया.
लेकिन वह एनडीटीवी में टिके रहे क्योंकि जो काम करने का माहौल उन्हें मिला वह यादगार है. इसमें अच्छे और बुरे अनुभव भी शामिल हैं.
वह कहते हैं..मेरी जिंदगी के सभी महत्वपूर्ण मोड़ प्रणव रॉय और राधिका रॉय के एनडीटीवी से हैं. अब वह किसी और का एनडीटीवी है.
एनडीटीवी ब्रांड से बड़ा समझने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां पर कोई अंहकार की बात नहीं है.
किसी एक इंटरव्यू में गुस्से में बोले जाने से आप उससे तय नहीं कर सकते कि यह अंहकार की बात है.
मैं क्या समझ रहा हूं वो महत्वपूर्ण नहीं है. लेकिन जो भी महत्वपूर्ण कारण होंगे उस कंपनी को अधिग्रहण के लिए..
डॉक्टर रॉय अपनी कहानी बताएंगे, मैं अपनी कहानी बताऊंगा.