मास कॉम्यूनिकेशन में ग्रेजुएट के लिए शानदार मौका
रांची स्थित डिजिटल प्लेटफॉर्म न्यूज शॉट्स को पत्रकारिता संबंधी कार्यों के लिए योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता है. न्यूज शॉट्स मीडिया संस्थान ने न्यूज प्रिजेंटर सह कॉटेंट क्रिएटर, वीडियो एडिटर, कैमरामैन और एसईओ कंटेंट राइटर के पद के लिए रिक्तियां निकाली हैं.
न्यूज प्रिजेंटर सह कंटेंट क्रिएटर का पद विशेष रूप से महिलाओं के लिए ही होगा. रिक्त पदों की संख्या दो है. इसके लिए निर्धारित आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन रखा गया है. मास कॉम्यूनिकेशन और जर्नलिज्म में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी. यदि ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन में पढ़ाई जारी है लेकिन उनके पास कॉटेंट क्रिएट करने की योग्यता है और कैमरा फेस कर सकते हैं तो ऐसे लोग भी अपना रेज्यूमे भेज सकते हैं. इस पद के लिए नियुक्त किये जाने वाले उम्मीदवारों की जिम्मेदारी होगी कि वे डे—टू—डे की खबरों को लेकर कॉटेंट क्रिएट कर सकें, रिसर्च करें और हिंदी में टाइपिंग स्किल हो. अपने कॉटेंट को कैमरे के सामने प्रस्तूत कर सकें.
न्यूज शॉट्स को अपने संस्थान के लिए वीडियो एडिटर की भी तलाश है. इसके लिए एक पद सृजित किये गये हैं. ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन कर रहे लोग इस पद के आवेदन कर सकते हैं. उनके लिए जरूरी योग्यता वीडियो एडिटिंग टूल्स जैसे एफसीपी या एडोप प्रीमियर पर काम करने की जानकारी है. यदि किसी संस्थान में वीडियो एडिटिंग का अनुभव रखते हैं तो उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. न्यूज शॉट्स को कैमरामैन की भी तलाश है. इसके लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन है. ग्रेजुएशन कर रहे लोग भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा न्यूज शॉट्स ने सर्च इंजन आॅपटिमाइजेशन यानि एसइओ कटेंट राइटर के लिए नियुक्ति निकाली गयी है. एसईओ कंटेंट राइटर के रूप में कंटेंट लिखने और कीवर्ड तैयार करने की जिम्मेदारी होगी.
सभी पदों के लिए आकर्षक वेतन दिये जायेंगे. लेकिन यह आपकी योग्यता पर निर्धारित किया जायेगा. इसके लिए अपना अपडेट रेज्यूमे ईमेल boombitesindia@gmail.com पर भेजें. इस संबंध में अधिक जानकारी 8699739973 व्हाट्स नंबर पर ले सकते हैं. आप व्हाट्सअप पर भी रेज्यूमे भेज सकते हैं. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन या व्हाट्सअप में आवेदन किये जाने वाले पद का नाम जरूर लिखें.