वीडियो एडिटर FCP tool पर काम करने का रखते हों अनुभव
कानपुर और लखनऊ लोकेशन के लिए फुलटाइम कंटेंट राइटर, एंकर, रिपोर्टर, प्रोड्यूसर्स और वीडियो एडिटर की जरूरत है. योग्य एवं अनुभवी व्यक्ति को अच्छी सैलरी के साथ एक बेहतर और सकारात्मक वातावरण में काम करने का मौका मिलेगा.
इन विभिन्न पदों पर काम करने का मौका है एक नये डिजिटल इन्फोटेंमेंट यूट्यूब प्लेटफॉर्म जिसका नाम है ‘मंच‘. यानि यहां इंफॉर्मेशन और एंटरटेनमेंट दोनों विषयों पर सामग्रियां प्रस्तूत की जाती हैं.
मंच ने इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए आवश्यक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा है. इसके साथ मीडिया जगत में चार से पांच के अनुभव होना चाहिए. हिंदी भाषा पर पकड़ हो और अंग्रेजी की समझ रखते हों. हिंदी व्याकरण में किसी प्रकार की अशुद्धता नहीं चलेगी. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय घटनाओं में रूचि रखते हों तथा समसामयिक विषयों की समझ हो. खबर खोजने की प्रवृति और समझ हो और उसे आसान भाषा में लोगों तक पहुंचाने की कला. वीडियो एडिटर के लिए आवश्यक है कि वे इन सबके के साथ एफसीपी टूल पर वीडियो एडिट करना जानते हों.
इसके लिए लिखित टेस्ट आयोजित किया जायेगा. इसके बाद इंटरव्यू होगा. अधिक जानकारी के लिए 9026333332 मोबाइल फोन पर संपर्क कर सकते हैं. आप अपना रेज्यूमे info@manchh.co पर भेजें. आप इस यूट्यूब लिंक https://youtube.com/channel/UCvMAOCipprGIY-OK9QTTgyQ से मंच चैनल के कामों को समझ सकते हैं.