पूराकलंदर के ददेरा इलाके की है घटना
पत्रकारों पर होने वाले हमलों और हत्याएं बढ़ी है. पत्रकारिता के क्षेत्र में निडर लोगों को हमेशा निशाने पर रखा जाता है. ऐसी ही एक घटना में संस्कार टीवी के कर्मचारी की नहर में लाश बरामद की गयी है. पत्रकार के शरीर पर जख्म के निशान हैं. युवा पत्रकार की जेब से संस्कार टीवी का आई कार्ड बरामद हुआ है. आईकार्ड के अनुसार युवक का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है.
ऐसा माना जा रहा है कि पत्रकार की कहीं और हत्या की गयी नहर में उसके शरीर को फेंक दिया गया. कर्मचारी का शव शारदा सहायक नहर में मिला है. घटना अयोध्या के थाना पूराकलंदर के ददेरा के पास की है. पुलिस शव का शिनाख्त कर घटना की जांच कर रही है.