मीडिया संस्थान के हिंदी डेस्क के लिए नोएडा में नियुक्तियां
रिप्बलिक वर्ल्ड का विस्तार किया जा रहा है. इस मीडिया संस्थान को अपने नोएडा लोकेशन के लिए पत्रकारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की समझ रखने वालों की जरूरत है. यह नियुक्तियां नोएडा लोकेशन के लिए की जायेंगी. नियुक्त किये गये उम्मीदवारों को हिंदी डेस्क के लिए काम करना है.
रिप्बलिक वर्ल्ड के हिंदी डेस्क को राइटर्स और कॉपी एडिटर्स, डिजिटल प्रोड्यूसर, यूट्यूब एक्सपर्ट, वीडियो एडिटर्स, ग्राफिक्स एडिटर्स की जरूरत है. इन सभी पदों के लिए आवश्यक योग्यता किसी प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान से प्रिंट या इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया हो. साथ ही लिखने के शौकीन, वीडियो बनाने की कला जानते हों.
यूट्यूब एक्सपर्ट के लिए जरूरी है कि यूट्यूब की सभी बारीकियों को जानते हों. वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने और ट्रेंड कराने की समझ रखते हों.
यहां इन पदों पर काम करने के लिए अपना रेज्यूमे careers@republicworld.com पर भेजें. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में पद का नाम जरूर लिखें. आप अपना रेज्यूमे republicworld के Linkedin पर भी भेज सकते हैं.