कई अखबारों के साथ लंबे समय तक काम करने का अनुभव
टाइम्स ऑफ इंडिया डिजिटल के पूर्व एडिटर इन चीफ रोहित शरण इंडिया टुडे ग्रुप के साथ काम करेंगे. रोहित शरण अब इंडिया टुडे के लिए एडिटोरियल एडवाइजर बनाये गये हैं.
इंडिया टुडे समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने इस संबंध में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि रोहित शरण मीडिया संस्थानों में काम करने का लंबे समय तक अनुभव रखते हैं. उन्हें करीब तीस साल का अनुभव है. अधिकांश समय इंडिया टुडे के साथ बिताया. अब इस मीडिया समूह के साथ वह फिर से नजर आयेंगे. उन्हें स्ट्रैटेजिक और नय इनिशिएटिव्स पर काम करने की जिम्मेदारी दी गयी है. सभी कामों की रिपोर्ट समूह के चेयरमैन अरुण पुरी और उन्हें देंगे.
रोहित शरण टाइम्स आफ इंडिया में मैनेजिंग एडिटर और इकोनॉमिक टाइम्स के एग्जिक्यूटिव एडिटर रह चुके है. वह खलीज टाइम्स, मनी टुडे, बिजनेस टुडे और हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू के इंडिया संस्करण सहित कई अन्य पब्लिकेशंस के साथ काम करने का अनुभव रखते हैं. अर्थशास्त्र में पोस्टग्रेजुएट डिग्री रखने वाले रोहित शरण डाटा सांइस और डिजिटल जर्नलिज्म की अच्छी समझ रखते हैं.