ट्वीटर पर जारी किया प्रोमो, उनका यह अंदाज लोगों का खींच रहा ध्यान
रुबिका लियाकत गुजरात चुनाव कवरेज में पहले से अब और अधिक खूबसूरत अंदाज में नजर आयेंगी. उनका यह अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है. उनके चाहने वाले इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव के कवरेज को लेकर दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए टीवी चैनल्स नई—नई रणनीति अपना रही है. चैनलों द्वारा चुनाव को लेकर किये जाने वाले कवरेज की दौड़ में अब रूबिका लियाकत भी नजर आयेंगी.
एबीपी की न्यूज एंकर रूबिका लियाकत हुंकार टीम के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव का कवरेज करती नजर आयेंगी. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर मैं, मेरी कार और हुंकार के साथ एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में वह एक लाल रंग की जीप चला रहीं हैं और बता रही हैं कि वह गुजरात में मतदाताओं के घरों तक पहुचेंगी और वहां उनके गुजरात चुनाव के मुद्दों पर बात करेंगी. एबीपी द्वारा चुनाव को लेकर यह स्पेशल एडिशन चलाया जा रहा है. इसका प्रसारण सीधा गुजरात से किया जायेगा.
रूबिका द्वारा हुंकार के इस स्पेशल एडिशन में चुनाव कवरेज के दौरान लोगों के रूझान को जानने की कोशिश होगी. किसकी सरकार बनेगी और किस उम्मीदवार को जनादेश मिलेगा, मुख्यमंत्री कौन बनेगा और अब तक जनता क्या वर्तमान सरकार से संतुष्ट नजर दिख रही है, इस तमाम विषयों पर सीधा मतदाताओं व दर्शकों से बातचीत की जायेगी.