Homeमीडिया ट्रेंडरुबिका ने अपनी पीठ पर उर्दू में क्या लिखवाया जिसने सोशल मीडिया...

रुबिका ने अपनी पीठ पर उर्दू में क्या लिखवाया जिसने सोशल मीडिया पर लगायी आग?

लियाकत लिखे इस फोटो को लोग खूब कर रहे पसंद

रुबिका लियाकत जानीमानी पत्रकार के साथ—साथ मीडिया सेनसेशन हैं. वे अपनी बातों से मीडिया जगत के साथ आमलोगों की जिंदगी में हलचल पैदा करती रहती हैं. उन्हें चाहने वाले भी हैं और नकारने वाले भी. बला की खुबसूरत और मनमोहकता बिखेरने वाली लियाकत विवादों से घिरी रहती हैं. हाल ही में उज्जैन के मंदिर में ली गयी उनकी तस्वीरों वायरल हो रही थीं. एक ​बार फिर रुबिका ने अपने ट्वीटर पर फोटो पोस्ट कर लोगों का ध्यान खींचा है. उनके इस फोटो को काफी शेयर किया जा रहा है. उनके ट्वीट पर कई रोचक कमेंट भी आये हैं.

ट्वीटर पर पोस्ट फोटो का मुख्य आर्कषण एक डिजाइनर ब्लाउज वाला फोटो है. ब्लाउज के पीछे ​वाले हिस्से पर उनकी पीठ दिख रही है. पीठ के उपरी हिस्से पर टैटू कर लियाकत लिखा हुआ है. इस फोटो में उनके बालों में फूलों का जुड़ा है और सामने की तरफ आइने में उनका चेहरा दिख रहा है. मालूम होता है कि वह किसी पार्टी या शादी में जाने के लिए तैयार हो रही हैं.

रुबिका ने इस फोटो को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है मैं जितना फ़ख़्र से अल्लाह का शुक्र करती हूँ उतना ही गर्व से शुक्र भगवान का भी करती हूँ… मेरा ईमान तुम्हारी रीढ़ की तरह कमज़ोर नहीं.. न मैं अपना ईमान छोड़ूँगी न संस्कृति…

उनके इस ट्वीट के कई जवाब आ रहे हैं. एक ट्वीट में लिखा है चाटुकारिता करने से ना अल्लाह साथ देगा ना ही भगवान. जबकि निरंजन कुमार सिंह ने जवाब देते हुए लिखा है बहुत खूब रुबिका आप एक बेहतर पत्रकार हैं. अतुल पंडित ने पूछा है दीदी ये उर्दू में मोदी लिखा हुआ है क्या! एक ट्वीट पोस्ट में फोटो को एडिट कर पूछा गया है रीढ़ तो बहुत मजबूत होती है भाई साहब. संजय कुमार ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है अल्लाह और राम में कोई फर्क नहीं है इसलिये अगर तुम सिर्फ अल्लाह का शुक्र करती तो कोई परेशानी नही थी लेकिन तुमने उसके बाद भगवान राम का शुक्र करके भक्तो को खुश करने के लिये नौटंकी कर दी. रही बात ईमान की तो बो तुमने कब का बेच दिया है. वहीं एक ट्वीट में लिखा गया है देख रहे हो मोमिनों,
ईमान का इम्तिहान देने के लिए पीठ दिखानी पड़ रही है.

खैर, ​रुबिका लियाकत की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here