मीडिया जगत में जबरदस्त चर्चा, इस चैनल के सीईओ से की मुलाकात
मीडिया जगत में रुबिका को लेकर जबरदस्त चर्चा है. सुना जा रहा है कि रुबिका लियाकत भारत 24 ज्वाइन कर रही हैं. रुबिका लियाकत स्टार एंकर है और उन्होंने एबीपी सहित कई नामी मीडिया संस्थानों में काम किया है. लेकिन अब ऐसी चर्चा आयी हे कि वे भारत 24 ज्वाइन कर रही हैं. हालांकि इसकी रुबिका की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गयी है. उनके ट्वीटर पर फिलहाल इस मामले में वीरानगी छायी हुई है.
इस चर्चा होने के पीछे के कारणों को जानना भी जरूरी है. मीडिया में बीते तीन दिनों से हो रही इस चर्चा का कारण रुबिका लियाकत का भारत 24 के नोएडा सेक्टर 62 के हेड-ऑफिस में जाना है. बताया जा रहा है कि चैनल के सीईओ जगदीश चंद्रा से उन्होंने एक लंबी मुलाकात की है.
मीडिया जगत में होने वाली कानाफूसी और हलचल में रुचि रखने वाले खबरनवीसों का कहना है कि दोनों की लगभग 15 मिनट तक मुलाकात हुई है. इसके बाद इस मीटिंग में चैनल के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार और चैनल के सीनियर एडिटर सैय्यद उमर भी शामिल हुए. रुबिका ने इस मामले में ना तो अपनी प्रतिक्रिया दी है और ना ही इसकी पुष्टि की है. रुबिका लियाकत के चाहने वालों को इस विषय पर सही जानकारी का इंतेजार है.