Homeमीडिया मसालारुबीका लियाकत के मंदिर जाने पर क्यों मचा बवाल

रुबीका लियाकत के मंदिर जाने पर क्यों मचा बवाल

पढ़िये सोशल मीडिया के मजेदार कमेंट्स

रूबिका लियाकत हाल ही में उज्जेन भ्रमण पर थीं. इस दौरान उन्होंने उज्जैन राजा का किला और मंदिर के दर्शन किये. उन्होंने अपने तस्वीरें भी ट्वीटर पर अपलोड किया. एक फोटो में गौ प्रतिमा को गला ​लगाते दिखी हैं. फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया है… उज्जैन के राजा के दर्शन हुए, उनके प्यारे नंदी से बात हुई…महाकाल का ये लोक अद्भुत है…

अब इस ट्वीट के बाद बड़ी संख्या में कमेंट्स आने लगे हैं. ट्वीट पर बहस भी चल रहे हैं. किसी ने उनके इसकी तारीफ की है तो मुसलिम समुदाय के लोगों ने उन्हें मुनाफिक बता कर आलोचना की है. रूबिका लियाकत की इस ट्वीट को आठ हजार बार रिट्वीट किया गया है. रूबिका के ट्वीट को अस्सी लाख बार लाइक किया गया है.

उज्ज्वल दुनिया और समाचार प्लस झारखंड व बिहार के ग्रूप एडिटर पंकज प्रसून ने उनकी एक फोटो पोस्ट कर हैशटैग शिव सब के हैं के साथ ट्वीट किया है ...रूबिका लियाकत मस्जिद में प्रवेश नहीं कर सकतीं. इसलिए वो मंदिर आई, प्रार्थना की, प्रसाद ग्रहण किया…यही सनातन की खुबसूरत है.

उन्होंने कटाक्ष किया है कि मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं को प्रवेश की मनाही है तो आखिर क्यों न मुसलिम महिला मंदिर में ही जाये और प्रार्थना करे.

वहीं मुसलिम समुदाय के कई लोगों ने इसकी आलोचना की है. फरहीन अंसारी ने ट्वीट कर कहा है कि कोई भी धर्म मजाक नहीं है. इस तरह से दोनों धर्मों का अपमान कर रही हैं आप, हर धर्म का सम्मान करना सही है पर खुद को मुसलमान बता कर बुतपरस्ती करना गलत है. आप अपनी इमेज चमकाने के लिए ईशवर के किसी भी रूप का अपमान न करें.

डॉक्टर अनिल बाजपई ने लिखा है.. रणवीर कपूर को मंदिर में प्रवेश की अनुमति स्थानीय बजरंग दल देगा और रुबिका लियाकत को मध्य प्रदेश सरकार ! और मंदिर प्रशासन दोनो स्थितियों में चुप है ! वहीं दिनेश वाडिया ने लिखा है रुबीका जी आप ने तों इस्लामिक कट्टरवादी के मुंह पर थप्पड़ मारा है, महादेव की कूपा आप पर बनी रहे.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here